Home » अंतराष्ट्रीय » चम्पावत:- आदि कैलाश यात्रा 50 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चम्पावत:- आदि कैलाश यात्रा 50 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

18 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़)

आयुक्त दीपक रावत ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, पिथौरागढ़ करेगा रात्रि विश्राम, भुवनेश्वर-काठगोदाम होते हुए करेगा वापसी, आठ दलों में से दो दल टनकपुर से रवाना होंगे

आदि कैलाश यात्रा चंपावत जिले से होते हुए शुरू हो गई है। 18 मई को 50 सदस्यीय इस चौथे यात्रा दल को टनकपुर पर्यटक आवास में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। दल में सबसे ज्यादा 43 यात्री राजस्थान के हैं। इसके अलावा 4 यात्री उत्तर प्रदेश और 3 यात्री कोलकता के हैं।

टनकपुर से आगे बढ़ने वाला यह दल चंपावत के बालेश्वर मंदिर और लोहाघाट में मायावती अद्वैत आश्रम का भ्रमण करते हुए पिथौरागढ़ में रात्रि विश्राम करेगा। दल 21 मई को पार्वती सरोवर, आदि कैलाश, पार्वती मुकुट, पांडव पर्वत, गौरी कुंड के दर्शन करेगा। इस साल की आदि कैलाश यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है। इस बार कुल आठ दल आदि कैलाश दर्शन के लिए जाएंगे। इनमें से छह दल काठगोदाम और दो दल टनकपुर से रवाना होंगे। शनिवार सुबह टनकपुर में हुए कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक संदीप तिवाड़ी, डीएम नवनीत पांडे, एसडीएम आकाश जोशी, जिला सूचनाधिकारी गिरिजा शंकर जोशी आदि अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 मार्च 2023 को चंपावत जिले को आदि कैलाश के यात्रा रूट में शामिल करने का ऐलान किया था। जिले को यात्रा पड़ाव बनाने के साथ ही CM की यह घोषणा की गई है।

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News