Home » राष्ट्रीय » चंपावत :4 दिन से लापता होमगार्ड जवान को एसओजी व पाटी पुलिस ने शहरफाटक से सकुशल किया बरामद

चंपावत :4 दिन से लापता होमगार्ड जवान को एसओजी व पाटी पुलिस ने शहरफाटक से सकुशल किया बरामद

पाटी थाने में तैनात होमगार्ड जवान रोहित परवाल जो पिछले 4 दिनों से बिना किसी को बताएं अचानक ड्यूटी से लापता हो गया था लापता होमगार्ड जवान को पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम ने शहर फाटक क्षेत्र से सकुशल ढूंढ निकाला एसओ गोस्वामी ने बताया होमगार्ड जवान बीते 10 अक्टूबर से बिना किसी को बताएं अचानक ड्यूटी से लापता हो गया था जवान के ड्यूटी पर ना आने पर पुलिस व एसओजी ने उसकी डूंढ खोज शुरू करी तथा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा लोगों से जानकारी ली गई तथा सर्विलांस की मदद ली गई एसओ गोस्वामी ने बताया काफी मशक्कत के बाद टीम को होमगार्ड जवान के अल्मोड़ा जिले के शहर फाटक क्षेत्र में होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम शहर फाटक पहुंची जहां पेट्रोल पंप के पास से उसे सकुशल बरामद कर लिया है वही लापता होमगार्ड जवान के सकुशल मिलने से पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली वही जवान की खोज में सर्विलांस की अहम भूमिका निभाई गई टीम मे एसआई ललित पांडे (एसओजी), हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, का0 सूरज, विनोद जोशी सर्विलांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

14:18