*जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने शुक्रवार प्रातः प्रसिद्ध मॉ पूर्णागिरि धाम पंहुचकर मां पूर्णागिरि के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना कर जनपद वासियों की सुख, समृद्धि की कामॅना मॉ पूर्णागिरि से की और मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।* मंदिर दर्शन के बाद जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के कार्यालय में मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और व्यवस्थाओं को जाना। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में अध्यक्ष मंदिर समिति ने बताया कि यहां वर्ष भर लाखों की संख्या में दर्शनार्थी मॉ पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आते है इसलिए दर्शनार्थी को बेहतर सुविधाए मिलें इस हेतु उन्होंने जिलाधिकारी से सभी आवश्यक व्यवस्थाए पूर्ण कराने का अनुरोध किया। उन्होंने पूर्णागिरि मंदिर के सुधारीकरण की मांग भी की, जिस पर जिलाधिकारी ने मंदिर समिति से सुधारीकरण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा और कहा कि मंदिर के सुधारीकरण हेतु टेक्निकल एक्सपार्टो से सर्वे कराकर आवश्यक कार्य किया जाएगा। अध्यक्ष मंदिर समिति द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या हो रही है





*बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की मंदिर क्षेत्र की सभी समस्याओं का बेहतर से बेहतर हल निकाल समस्याओं को दूर किया जाएगा।* इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा मानसून काल में बेहतर कार्य करने हेतु तहसीलदार पिंकी आर्या तथा सहायक अभियन्ता लोनिवि लक्ष्मण सिंह सामन्त की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित।
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने पूर्णागिरि कटौजिया जमरानी क्षेत्र का निरिक्षण किया और बताया कि कटौजिया जमरानी क्षेत्र में आयी दरार, भू-धसाव के सामाधान हेतु भू वैज्ञानिको से सर्वे कराया जा रहा है और उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही लोनिवि को कटौजिया में स्थित नाले में सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भैरव मंदिर में टीआरसी क्षेत्र में हो रहे भू धसाव की भी समस्या से स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने भैरव मंदिर में वर्तमान में चिकित्सा विभाग के भवन में संचालित पुलिस चौकी, ठुलीगाड़, बाटनागाड़ आदि क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी,तहसीलदार पिंकी आर्या,उपाध्यक्ष पूर्णागिरि मंदिर समिति नीरज पाण्डेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी,सहायक अभियन्ता लोनिवि एल एस सामंत,अवर अभियंता तनुजा देव, चौकी प्रभारी सुरेश कंबोज, मंदिर समिति के मनोज पाण्डेय, जगदीश तिवारी, खीमानंद पाण्डेय, प्रकाश पाण्डेय, समेत अन्य विभागीय अधिकारी,कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

