उपनेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने खटीमा में की प्रेस वार्ता, बोले कि प्रदेश सरकार जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को हल करना तो दूर, सुनना तक नहीं चाहती, इसलिए जानबूझ कर विधानसभा का सत्र छोटा करती है, 60दिन का सत्र पूरे वर्ष में होने के नियम के बावजूद पिछले साल केवल 12 दिन सत्र चला है, और इस साल भी कम ही रहने के आसार दिखाई देते हैं। कापड़ी ने कहा कि बहुत सीमित समय होने के बावजूद उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने, बिजली कटौती, कानून व्यवस्था और राज्य आंदोलनकारियों के मुद्दों को विधानसभा में गंभीरता से उठाया है, ये सरकार के ऊपर है कि इन विषयों का संज्ञान लेकर जनहित में इनका समाधान करे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बागेश्वर उपचुनाव में उसने चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया है।