Home » राष्ट्रीय » झनकईया मेले में गंगा स्नान पर्व पर स्नान नही कर पाएंगे श्रद्धालु मेला हो सकता है फीका

झनकईया मेले में गंगा स्नान पर्व पर स्नान नही कर पाएंगे श्रद्धालु मेला हो सकता है फीका

अंतर्राष्ट्रीय सीमा खटीमा झनकईया में गंगा स्नान के पर्व पर लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान से रहना पड़ेगा वंचित भारत नेपाल सीमा पर स्थित शारदा मुख्य नहर में लगभग 20 दिनों तक के लिए पानी को रोक दिया गया है आपको बताते चले कि कार्तिक पूर्णिमा पर हिन्दू सनातन धर्म मे गंगा स्नान को सबसे बड़ा पर्व माना गया है इस दिन पवित्र गंगा शारदा नदियों में स्नान कर लोग पूजा अर्चना करते है लेकिन 14 वर्ष बाद श्रद्धालुओं को झनकईया शारदा नहर में स्नान करने से वंचित रहना पड़ेगा इससे मेले में उत्साह कम हो सकता उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन नहर होने से यूपी शारदा हेड वकर्स के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि 2011 के बाद 2023 में नदी में पानी को बंद किया गया है। शारदा नहर में 100 से ज्यादा पुननिर्माण का कार्य प्रगति पर है जिससे शारदा नदी का पानी रोक कार्य गतिमान है गौरतलब है कि बहने वाली शारदा नदी में क्षेत्र के लोगो को स्नान करने झनकईया शारदा की बजाय टनकपुर जाना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन