Home » राष्ट्रीय » डॉ ललित को स्टेट I.A.S.C.C.M. पास्ट प्रेजिडेंट ओरेशन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया S.R.M.S.के डीन वरिष्ठ चिकिसक है डॉ ललित

डॉ ललित को स्टेट I.A.S.C.C.M. पास्ट प्रेजिडेंट ओरेशन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया S.R.M.S.के डीन वरिष्ठ चिकिसक है डॉ ललित

दिल्ली गाजियाबाद में 12 वाँ वार्षिक स्टेट चेप्टर कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन हुआ जिसमें भारत के एक हजार वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रतिभाग कर बीमारियों के बारे गहन मंत्रणा की आयोजित गोष्टि में अनुसंधान में रिसर्च करने वाले चिकित्सकों ने आने वाली एवं वर्तमान में चल रही बीमारियों को लेकर तीन दिन तक चर्चा में प्रतिभाग किया।
आयोजित कार्यक्रम पिछले बारह वर्षों से आईएमए,आईएससीसीएम के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उत्कृष्ट पुरस्कृत एवं गहन चिकित्सा को लेकर कराया जाता है।
रेडिशन ब्लू कौशाम्बी में स्थिति आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री एस.पी.एस.बघेल द्वारा किया गया इसकी अध्यक्षता डॉक्टर सैय्यद मोईद अहमद ने की जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सटी की विभागाध्यक्ष एवं डॉ आशीष अग्रवाल गाजियाबाद ब्रांच के चेयरमैन,सचिव डॉ पीबी जिंदल, डॉ राजेश चावला ओपलो हॉस्पिटल के गहन  चिकित्सक रोग विशेषज्ञ,डॉ राजेश पांडेय गहन चिकित्सा रोग विशेषज्ञ,डॉ वाई पी सिंह,डॉ एस.के.जिंदल चंडीगढ़ पीजीआई के गहन चिकित्सा रोग विशेषज्ञ,डॉ एस.के.कटियार समेत एक हजार गहन रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आयोजित गोष्ठी में शिरकत की।
कार्यक्रम में राममूर्ति मेडिकल कॉलेज  बरेली के डीन गहन चिकित्सा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललित सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के उत्तरप्रदेश जो कि सबसे बड़ी आवादी वाला प्रदेश है साथ ही उसके लगता है देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश में कम से कम संसाधनों में डॉक्टरों द्वारा गंभीर से गंभीर रोगों का उपचार कर जनहित में सेवा के लिए तत्पर हैं और उन्होंने कहा कि कम से कम खर्च में व्यक्ति का इलाज कैसे किया जाए इसका व्याख्यान करते हुए गंभीरतापूर्वक कहा कि भारत यूपी,उत्तराखंड में अतिगंभीर रोगों का कम खर्च में इलाज कैसे किया जाए इससे प्रेरित होकर आयोजित स्टेट चेप्टर कार्यक्रम में डॉक्टर ललित सिंह को आईएससीसीएम पास्ट प्रेसिडेंट का खिताब 2023 से नवाजा गया जिसको लेकर आयोजन में प्रतिभाग करने आये एक हजार चिकित्सकों ने उनको तहदिल से बधाई भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा