30 अप्रैल 2024 (सीमान्त की आवाज़) टनकपुर चम्पावत नेशनल हाइवे 09 खटीमा चकरपुर में बीती रात तेज़ आंधी के चलते पेंड़ गिरने से मार्ग बाधित हुआ है सड़क पर पेंड़ गिरने से आवाजाही कर रहे वाहनों को 16 घंटो से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाइवे पर गिरा पेंड़ हादसों को एक तरफ दावत भी देता नजर आ रहा है मामले में सीमान्त की आवाज़ के संपादक द्वारा वन विभाग अधिकारी को जब दूरभाष पर जानकारी दी गयी तो अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खटीमा वन विभाग के सम्बंधित कर्मियों को निर्देशित कर हाइवे पर गिरा पेंड़ हटाने के आदेश जारी किए है।