29 मई 2024( सीमान्त की आवाज़) उत्तर प्रदेश के गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले की कार से बड़ा एक्सीडेंट हुआ है। फॉर्च्यूनर कार ने 3 लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है। गाड़ी पर पुलिस एस्कार्ट लिखा हुआ है।
ये हादसा यूपी के गोंडा के कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कालेज के पास हुआ है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है और ग्रामीणों ने फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में ले लिया है। गाड़ी बृजभूषण के कॉलेज नंदिनी एजुकेशन इंस्टीट्यूट के नाम पर पंजीकृत है। हादसा सुबह 9 बजे हुआ। यही नहीं, बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और सामने ही बिजली के खंभे से टकरा गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है और युवकों के शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला 60 साल की सीता देवी है, जिनका इलाज चल रहा है।
हादसा करण भूषण के काफिले की गाड़ी से हुआ है। करण उस वक्त काफिले में मौजूद थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। तहरीर में करण भूषण का नाम नहीं है।
भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला खिलाड़ियों ने शोषण करने का आरोप लगाया हुआ है, जिसमें मुकदमा दर्ज हैं। विवादित सांसद होने के चलते हुए भाजपा ने उसके पुत्र करण भूषण शरण सिंह को प्रत्याशी बनाया है। पिता की तरह घमंडी पुत्र के प्रचार के दौरान एक्सीडेंट को अंजाम दे दिया गया।
