12 फरवरी 2025 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन खटीमा की आमसभा का आयोजन शगुन मण्डप के सभागार में किया गया।
कोषाध्यक्ष अतुल अरोरा ने आय व्यय का ब्यौरा सदन में प्रस्तुत किया,जिसे ध्वनि मत से स्वीकार किया गया।
प्रांतीय पर्यवेक्षक भुवन जोशी के निरीक्षण में
मुख्य चुनाव अधिकारी अजय तिवारी
सहायक चुनाव अधिकारी विक्रम गुलाटी तथा विकास गोयल ने आगामी सत्र हेतु नवीन कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें सर्वसम्मति से
अध्यक्ष जी.डी.जोशी
महामंत्री हरीश शर्मा
कोषाध्यक्ष अतुल अरोरा को चयनित घोषित किया ।
जिला कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
संचालन हरीश शर्मा एवं धन्यवाद जी.डी.जोशी ने किया।
कार्यक्रम में संरक्षक करनैल सिंह खिण्डा दलजीत खिण्डा मो.आमिल आसिम ताहिर रंजीत डा.अमोलक रेशम सिंह मनोज गुलाटी कवि तिवारी देवेश सूरज मुकेश आदि उपस्थित रहे।
