Home » अंतराष्ट्रीय » बारिश का कहर बरसाती नाले में कैसे बही कार लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त कार के बहते वीडियो

बारिश का कहर बरसाती नाले में कैसे बही कार लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त कार के बहते वीडियो

हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाला शेर नाला उफान पर है, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां और बरसाती नालों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाले को पार करने के उद्देश्य से कार चालक ने वाहन बरसाती नाले में उतार दिया। जिसके बाद उफनते विकराल नाले में वह वाहन समेत फंस गया, साथ ही अधिक पानी होने के चलते उसकी कार बंद हो गई, और बहने लगी मौका देखकर वह कार से बाहर निकला मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसकी कार शेर नाले में बह गई। वाहन चालक उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है। वही पुलिस द्वारा यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जलस्तर कम होने के बाद ही यातायात सुचारू किया जायेगा।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News