Home » अंतराष्ट्रीय » नेपाल–क्रॉस बॉर्डर वर्कशॉप में इंडो नेपाल की हुई महत्तपूर्ण बैठक

नेपाल–क्रॉस बॉर्डर वर्कशॉप में इंडो नेपाल की हुई महत्तपूर्ण बैठक

मंगलवार दिनांक 27 फरवरी 2024 को सुदूर पश्चिम नेपाल जनपद कंचनपुर के भीम दत्त नगर पालिका में मायती संस्था की सयोंजक माहेश्वरी भट्ट एवं उनकी समस्त अधिकारी कार्यकर्तायों द्वारा क्रॉस बॉर्डर वर्कशॉप कॉम्बेट ह्यूमन ट्रेफ्फेकिंग के बैनर तले वार्षिक बैठक का आयोजन एक निजी होटल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथी नेपाल सुदूर पश्चिम के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह को शिरकत करनी थी कारणवश न होने पर सुदूर पश्चिम के पूर्व वित्त मंत्री वर्तमान में सांसद प्रकाश रावल ने बतौर आयोजन में शिरकत कर मुख्य अतिथि रहे मायती संस्था नेपाल के डायरेक्टर विश्वो खड़का ने आयोजन में दोनों ही देशों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों आमंत्रित किया आयोजित कार्यक्रम में भारत से सभी अधिकारियों ने शिरकत कर मानव तस्करी ओर कैसे रोकथाम हो सके इसको लेकर मंच के माध्यम से अपनी सोच को साझा करते हुए गहनता से चर्चा की।

आयोजित क्रॉस बॉर्डर वर्कशॉप में मुख्य अतिथि सांसद प्रकाश रावल ने मानव तस्करी को कैसे रोका जाए इस पर बताया कि दोनों ही देशों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर इस विश्व के तीसरे नंबर के अपराध पर रोक लगायी जा सकती है वंही मायती नेपाल संस्था के डायरेक्टर विश्वो खड़का एवं संयोजक माहेश्वरी भट्ट ने बताया कि बॉर्डर पर 2010 से मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर भारत सरकार ने एक सेल चौकी स्थापित की है जिससे समय समय पर मायती नेपाल द्वारा समन्वय बनाकर अभी तक सैंकड़ो लोगो को दोनों ही देशों के लोगो को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया है।

मायती नेपाल द्वारा मानव तस्करी पर रोकथाम पर काम कर रही संस्था के डायरेक्टर खड़का ने इंडिया में फर्जी तरीके से बनाये जा आधार कार्ड पर कार्यवाही की बात भी बैठक में कही है नेपाल में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड चम्पावत से S.D.Mआकाश जोशी एवं उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर पर मानव तस्करी की चौकसी कर रहे प्रभारी सुरेन्द्र खड़ायत उत्तराखंड महिला आयोग से पहुंची ज्योति एवं खटीमा से C.O.ने भी मानव तस्करी की रोकथाम हेतु अपनी राय को साझा कर अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही है तीन चरणों की होने वाली वार्षिक बैठक में शामिल नेपाल के पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश रावल,मायती नेपाल संस्था के डायरेक्टर विश्वो खड़का,संस्था की सयोंजक माहेश्वरी भट्ट,S.D.M टनकपुर आकाश जोशी,एंटी ह्यूमन इंचार्ज सुरेन्द्र खड़ायत,ममता बोहरा,गणेश बिष्ट,उत्तराखंड महिला आयोग ज्योति,नेपाल S.P.चकरराज जोशी,खगेन्द्र चंद S.P.नेपाल,नवल कुमार,समेत दर्जनों पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News