Home » अंतराष्ट्रीय » हल्द्वानी सहित कुमाऊँ से दिल्ली के बीच बस यात्रा करने वाले यात्रियों के महत्तपूर्ण खबर डायवर्ड किया यात्रा मार्ग…..

हल्द्वानी सहित कुमाऊँ से दिल्ली के बीच बस यात्रा करने वाले यात्रियों के महत्तपूर्ण खबर डायवर्ड किया यात्रा मार्ग…..

25 Nov. 2023. Haldwani. हल्द्वानी और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों से दिल्ली के बीच बस से यात्रा करने वालों को अगले कुछ दिनों यात्रा में कुछ समय ज्यादा लगेगा कुछ बसों में इस यात्रा के लिए अतिरिक्त किराया भी देना होगा दरअसल ऐसा रूट डायवर्जन के कारण हो रहा है।दरअसल शारदीय गंगा स्नान के कारण गढ़मुक्तेश्वर में अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी, यहां गंगा स्नान के लिए लाखों लोग आते हैं, ऐसे में यहां से गुजरने वाली सड़क पर भारी जाम लग जाता है, इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां से गुजरने वाले यात्री वाहनों का रूट डायवर्ट किया है। हल्द्वानी और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, रोडवेज की सभी बसें इसी मार्ग से गुजरती हैं, जिससे हर रोज हजारों लोग सफर करते हैं।24 से 29 नवंबर तक गंगा स्नान के कारण होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए अब कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों और हल्द्वानी से दिल्ली की ओर चलने वाली बसों को मेरठ, बिजनौर या बुलंदशहर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इससे एक ओर जहां यात्रा के समय में कुछ बढ़ोतरी होगी, वहीं यात्रियों को अतिरिक्त किराया भी चुकाना होगा।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी रोडवेज डिपो से दिल्ली के लिए 70 बसें संचालित होती हैं, इन सभी को 24 से 29 नवंबर तक मेरठ, बिजनौर या बुलंदशहर के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा। मेरठ के रास्ते जाने वाली गाड़ियों में यात्रियों को एक ओर से 50 रुपये, वहीं बुलंदशहर से होकर जाने वाली बसों में यात्रियों को 80 रुपये तक एक ओर का अतिरिक्त भार पड़ेगा। वहीं पर्वतीय मार्गों से आने वाली दिल्ली मार्ग की बसों का किराया 50 से 120 रुपये प्रति व्यक्ति तक अधिक देना पड़ सकता है। इसके अलावा यात्रियों को दो से तीन घंटे अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News