

उधम सिंह नगर तहसील खटीमा में रजिस्ट्रार कानूनगो का पद दो वर्षों से रिक्त चल रहा था।
जिला प्रशासन ने कार्य के मद्देनजर देखते हुए जसपुर तहसील से ट्रांसफर होकर हेमराज चौहान रजिस्ट्रार कानूनगो खटीमा तहसील में कार्यभार ग्रहण किया उन्होंने पदभार लेते ही कार्यालय में कार्य मे तेज़ी लाने के निर्देश दिए है।
आपको बताते चले कि नवनियुक्त रजिस्ट्रार कानूनगो हेमराज चौहान 2015 में भी खटीमा तहसील में आरके के पद पर कार्यरत रह चुके थे क्षेत्र में रजिस्ट्रार न होने के चलते दो वर्ष से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।
लेकिन वर्तमान में हेमराज की तैनाती होने पर क्षेत्र के लोगो को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो की तैनाती से अराजयनवीसो में खुशी का माहौल है।