Home » राष्ट्रीय » खटीमा–सीनियर प्लयेर क्रिकेट खेल में D.C.C.ने P.C.C.को 47 रनों से हराकर डायमंड क्लब ने जीता मैच

खटीमा–सीनियर प्लयेर क्रिकेट खेल में D.C.C.ने P.C.C.को 47 रनों से हराकर डायमंड क्लब ने जीता मैच

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खटीमा के ग्राम गोसिकुआँ भट्टा खेल मैदान में सीनियर प्लयेर मैच का आयोजन किया गया जिसमें डायमंड क्रिकेट क्लब व पचोरिया क्रिकेट क्लब के बीच 25 ओवरों का मैच खेला गया जिसमे D.C.C.ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करी खिलाड़ियों में राजू भट्ट ने 50 रन बनाए D.C.C.के कप्तान प्रवीन भंडारी व उपकप्तान प्रेम सिंह मेहता के नेतृत्व में टीम ने 212 रन बनाकर सामने P.C.C.टीम को 213 रनों के लक्ष्य दिया। जिसमे D.C.C.ने पचोरिया क्रिकेट क्लब(P.C.C.) को 47 रनों से हराकर ट्रॉफी पर जीत हांसिल की भट्टा खेल मैदान में क्षेत्र के लोगो ने क्रिकेट का आंनद लिया। दोनों ही टीमो में 40 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रवीन भंडारी,प्रेम सिंह मेहता,दिगम्बर कन्याल,गोविंद मेहता, भूपेंद्र मलसुनि,राजू भट्ट,समेत दर्जनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेल का आनंद लिया। खेल का संचालन नरेंद्र बिष्ट,महेश,मौजूद रहे खेल मैदान में क्रिकेट का लुफ्त लेने पहुंचे हेम चंद्र जोशी,नवीन, रवि,सोनू,हेमा,किशोर,संदीप,राम समेत दर्जनों लोग क्रिकेट खेल के साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News