भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत की अध्यक्षता में की गयी दोनो देशों की सुरक्षा ऐजेन्सियों के साथ भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा समन्वय व मैत्री बैठक
भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर
देशों की सुरक्षा ऐजेन्सियों के बीच आपसी समन्वय बनाये जाने व आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी बैठक
आज दिनांक 06.03.2024 को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत *NHPC गेस्ट हाउस अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* की अध्यक्षता में *आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024* के दृष्टिगत जनपद चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली *भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा* पर *सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा दोनो देशों की सुरक्षा ऐजेन्सियों* के साथ *आपसी समन्वय बनाये* जाने हेतु *अन्तराष्ट्रीय सीमा पर नियुक्त दोनो देशो की सुरक्षा ऐजेन्सियों* के साथ *भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा समन्वय व मैत्री बैठक* का आयोजन किया गया ।
उक्त गोष्ठी के दौरान *आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024* को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु *अन्तराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल राष्ट्र* से *मादक पदार्थों/ मानव तस्करी* से सम्बन्धित प्रकरणों, *संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं तथा अपराधियों* का आवागमन से सम्बन्धित प्रकरणों, *नेपाल राष्ट्र* के मूल निवासी जो भगोड़े घोषित किये गये है/ जनपद के विभिन्न मुकदमों में वांछित है, जिनके विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा *NBW* जारी किया गया है, अन्तराष्ट्रीय सीमा पर *अनाधिकृत अतिक्रमण* के प्रकरणों, लोकसभा चुनाव के दौरान *अन्तराष्ट्रीय बॉर्डर पर किये जाने वाले सुरक्षा प्रबन्धनों, अनाधिकृत रुप से ले जाये जाने वाली नकदी* के सम्बन्ध में, आपराधिक व्यक्तियों का चिन्हिकरण एवं कार्यवाही तथा *सी0सी0टी0वी0/गस्त/पिकेट* की व्यवस्था के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया ।
उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चंपावत महोदय द्वारा *आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सीमा पर सघन चैकिंग* किए जाने, *मादक पदार्थों / मानव तस्करी की रोकथाम* किये जाने, दोनो *देशों की सुरक्षा ऐजेन्सियों के बीच आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान* किये जाने, गैर जमानती वारंट की तमिल तथा *कसीनो में लोगों द्वारा ब्याज* पर पैसा देकर तथा गाड़ी गिरवी रखकर लोगों को पैसा दिया जाता है जिस पर *रोक लगाए जाने* हेतु आपसी सहयोग से कार्रवाई किए जाने, *प्रतिबन्धित मार्गों से तस्करी* करने वाले तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने, *नाव/राफ्ट की सहायता से नदी पार कर भारत-नेपाल के बीच प्रतिबन्धित सामग्री की तस्करी* करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।
उक्त गोष्ठी में एसपी कंचनपुर श्री चक्रराज जोशी, एसएसआई गड्डा चौकी राधा कृष्णनाथ एसएसआई यातायात श्री भुवन विक्रम शाह गड्ढाचौकी तथा श्री अनुराग डिप्टी कमांडेंट एसएसबी 57 बटालियन श्री राम नारायण विश्वास असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी, असिस्टेंट कमांडेंट पांच बटालियन एसएसबी श्री भागीरथ लावा क्षेत्राधिकार टनकपुर श्री शिवराज सिंह राणा निरीक्षक सीआईएफ श्री संजीव कुमार थाना अध्यक्ष बनबसा श्री लक्ष्मण सिंह जगवान निरीक्षक अभिसूचना चम्पावत श्री सुंदर सिंह गंनघरिया चौकी शारदा बैराज इंचार्ज ललित मोहन पांडे निरीक्षक टनकपुर श्री चंद्रभान सिंह, कस्टम अधीचक श्री राजेश पांडे निरीक्षक कस्टम पंकज कुमार द्वारा भाग लिया गया है
