सीमान्त की आवाज़- खटीमा में दो बाईक सवार व्यक्तियों को एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।
108 से पहले पहुंची दो पुलिस कर्मियों ने रोड पर पड़े दोनों घायलों को उठाकर प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर उपचार भर्ती कराया गया दोनों दोनों ही घायल व्यक्ति उत्तरप्रदेश के जिला बरेली के रहने वाले है।
बताया जा रहा है कि बाईक (up25 az 4832) को मोहनस्वरूप गंगवार चला रहे थे पीछे बैठे उनके साथी तुलाराम राठौर को बनबसा छोड़ने जा रहे थे कि तभी खटीमा में प्रयास हॉस्पिटल के सामने तेज़ गति से कार ने उनको टक्कर मार दी और कार फरार हो गई बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे जिससे घायल हो गए दुर्घटना होने के बाद राहगीरों का जमाबड़ा लग गया घंटो सड़क के किनारे पड़े रहने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है जिसमे एक हालात गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने सड़क हादसे में घायलों के मामले में जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी में देखा जाएगा कि टक्कर मारने वाली कार किसकी है
