Home » राष्ट्रीय » खटीमा H.N.B. कॉलेज चुनाव में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का कब्जा,रोहित गंगवार ने एबीवीपी के अशर्फी को दी मात,छात्र संघ उपाध्यक्ष बन शुभम पटवा ने बचाई एबीवीपी की लाज

खटीमा H.N.B. कॉलेज चुनाव में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का कब्जा,रोहित गंगवार ने एबीवीपी के अशर्फी को दी मात,छात्र संघ उपाध्यक्ष बन शुभम पटवा ने बचाई एबीवीपी की लाज

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा महाविद्यालय में मंगलवार को संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर एनएसयूआई ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्यासी को हरा अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया है। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित कुमार गंगवार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी अशर्फी लाल को 383 मतों के भारी अंतर से मात दी।जबकि उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शुभम पटवा ने जीत दर्ज कर एबीवीपी छात्र संगठन की साख बचाने का काम किया है।
छात्र संघ चुनाव में बात अन्य पदों के परिणामों की करी जाय तो सचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अर्पित कलौनी,छात्र उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की कमलजीत कौर,कोषाध्यक्ष पद पर परवेज अख्तर,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर राहुल कांडपाल विजय हुए।वही संयुक्त सचिव पद पर कशिश राणा निर्विरोध चुनी गई।सभी विजय प्रत्यासियों को प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने शपथ दिला विजय प्रमाण पत्र वितरित किए।साथ ही शांतिपूर्ण व सफल चुनाव संपन्न कराने हेतु चुनाव प्रभारी डॉ गुरिंदर सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी व प्रसाशन व पुलिस का आभार जताया।लगातार दूसरी बार एनएसयूआई को चुनावी वैतरणी पार करा लाए दीपक मुडेला,चुनाव ना लड़ पाने की टीस को रोहित की जीत में बदल बने युवाओं का चेहराखटीमा महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई प्रत्याशी के तौर पर पर्चा खारिज होने के बाद भी दीपक मुंडेला ने रोहित गंगवार को अपना समर्थन दे अध्यक्ष पद पर एक बार फिर जीत की पटकथा को लिख डाला। बीते वर्ष भी तकनीकी कारणों से अध्यक्ष पद का चुनाव ना लड़ने की सूरत में अनाम चेहरे को छात्र संघ अध्यक्ष बना दीपक ने जहां अपना लोहा मनवाया था।वही इस बार अध्यक्ष पद पर पर्चा खारिज होने के बाद अध्यक्ष चुनाव ना लड़ पाने की टीस को दीपक ने रोहित गंगवार की जीत में तब्दील कर दिया।दीपक के अलावा जीत के सूत्रधारों में दो पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज कन्याल,दीपक चंद की भूमिका को भी नही भुलाया जा सकता।दीपक मुडेला,नीरज कन्याल व दीपक चंद की तिकड़ी ने एनएसयूआई छात्र संगठन में जान फूंक महाविद्यालय में एनएसयूआई छात्र संगठन के प्रभाव को वर्ष 2023-24 छात्र संगठन चुनाव के परिणामों में भी कम नहीं होने दिया।वही खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने भी छात्र संघ में एनएसयूआई के विजय प्रत्यासियों को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दे एनएसयूआई की जीत के सूत्रधार बने दीपक मुडेला,दीपक चंद व नीरज कन्याल सहित सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत पर बधाई दी है।एबीवीपी के अधिकृत प्रत्याशी शुभम पटवा ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर बचाई एबीवीपी की साख
खटीमा महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में इस बार अध्यक्ष सचिव सहित विभिन्न पदों पर हुए चुनाव में एबीवीपी को लगातार दूसरे वर्ष अध्यक्ष पद की सीट एनएसयूआई से गवानी पड़ी।वही के अलावा अध्यक्ष सहित कुल चार पदों पर एनएसयूआई के प्रत्यासियों का कब्जा रहा।लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिकृत उपाध्यक्ष पद प्रत्यासी के रूप में मैदान में उतरे मिलनसार प्रत्यासी शुभम पटवा ने जीत दर्ज कर एबीवीपी की साख को बचाने का काम किया।शुभम पटवा ने दिखा दिया की जमीनी स्तर पर की गई मेहनत कही ना कही आपको सुखद परिणाम ही देती है।शुभम पटवा की जीत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में मायूसी के बीच एक उत्साह देने का काम कर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News