Home » राष्ट्रीय » खटीमा: पति पत्नी पर हुआ हमला दो दिन बाद भी हमलावरो की नही हो पाई गिरफ्तारी

खटीमा: पति पत्नी पर हुआ हमला दो दिन बाद भी हमलावरो की नही हो पाई गिरफ्तारी

खटीमा शहर में बिगडती फिजायें शांत माहौल को खराब करते असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही व उनको पकड़ पाना खाकी पर सवालिया निशान खड़े करती नजर आ रही है।
नगर पालिका क्षेत्र में 29 जुलाई रात्रि लगभग दस बजे लोहियाहेड रोड काली मंदिर के पास दो बाईक सवार अज्ञात युवकों ने अपने आपको वन विभाग के कर्मी कहते हुए पति पत्नी पर खुले आम सड़क पर मारपीट कर दी।
घटना का वीडियो पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है पूरे मामले में पीड़ित पति पत्नी ने चकरपुर चौकी में अगले दिन तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।
लेकिन समाचार लिखे जाने तक खाकी के हांथ हमलावरों से दूर है।
आपको बताते चले कि लोहियाहेड रोड पर स्थित गैस एजेंसी पर कार्यरत महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए बताया कि वह अपने पति के साथ टनकपुर रोड पर कार से घूम रहे थे तिगरी के पास से दो बाईक सवार अज्ञात युवकों के उनकी कार के पीछे पीछे बाईक दौड़ाने लगे।
पीड़ित पत्नी अपने पति के साथ अपने आवास की तरफ वापस आने लगे तो लोहियाहेड रोड पर काली मंदिर के पास अज्ञात बाईक सवारों उनको रोक उनके साथ मारपीट कर अभद्रता कर फरार हो गए।
पीड़ित पति पत्नी डर के साये में जीने को मजबूर है लेकिन अभी तक अज्ञात बाईक सवार हमलावरो की गिरफ्तारी नही हो पाई है।
गौरतलब है ऐसे में खटीमा में बिगड़ते शांत माहौल को खराब करते असामाजिक तत्वों के खिलाफ मित्र पुलिस कार्यवाही करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा