दिनांक 1 मार्च 2024 शुक्रवार खटीमा राज्य कर कार्यालय में नगर के छोटे बड़े व्यापारियों ने चार सूत्रीय ज्ञापन देकर आक्रोश व्यक्त किया व्यापार मंडल अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में वाणिज्य कर अधिकारियों के समक्ष दर्जनों व्यापारियों ने अत्यधिक नोटिस आने पर सवाल कर घेराव किया।
आक्रोशित व्यापारियों ने शिकायती पत्र द्वारा बताया कि वाणिज्य कर विभाग के A.C.डॉ रिंकन सिंह,मिस्टर बेग द्वारा व्यापारियों को परेशान किया जाता है जिनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा किये जा कागज के माध्यम से हो रही परेशानी से व्यापारी वर्ग की स्पष्टता साफ नही हो पा रही है क्षेत्र में अपंजीकृत बाहरी व्यापारियों द्वारा कर की चोरी होती है जिससे पंजिकृत व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आक्रोशित व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोई भी व्यापारी अगर अधिकारी वर्ग से वार्ता कर जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो उसको भर्मित किया जाता है कार्यालय पहुंच दो अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग भी की है वाणिज्य कर विभाग के D.C.वीर सिंह ने अत्यधिक आने वाले नोटिस पर निस्तारण करने का आश्वासन दिया है व्यापारियों को आने वाले नोटिस के संबंध में वार्ता और अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर वार्ता की गई जिसमे व्यापार मंडल महामंत्री हिमांशु अग्रवाल अध्यक्ष गौरी शंकर ,टी डी कांडपाल,अरुण सक्सेना ,गौरव अग्रवाल ,प्रवीण कनछल,हरीश शर्मा सीए अजय अग्रवाल सतीश गोयल ,गगन अरोड़ा,रवीश भटनागर,सी पी रावत ,अमरनाथ गोयल ,राहुल रोहिला,कर्मजीत सिंह ,दिलबग़ सिंह जगदीप सिंह परमिंदर सिंह, बृजबिहारी आदि सम्मानित व्यापारीगण मौजूद रहे
