Home » राष्ट्रीय » नशामुक्त भारत अभियान 2025 को सफल बनाएं जानें तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उत्तराखण्ड राज्य से उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी जनपद चम्पावत को किया गया FICCI सम्मान से सम्मानित

नशामुक्त भारत अभियान 2025 को सफल बनाएं जानें तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उत्तराखण्ड राज्य से उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी जनपद चम्पावत को किया गया FICCI सम्मान से सम्मानित

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ* द्वारा प्रत्येक वर्ष *राष्ट्रीय स्तर* पर विभिन्न क्षेत्रों में *उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानो/ व्यक्तियों को FICCI award (Federation of India chamber commerce & Industry)(भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ)* से सम्मानित किया जाता है । उक्त के क्रम में नशामुक्त भारत अभियान को उत्कृष्ट/सफल बनाए जाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इस वर्ष *उत्तराखण्ड राज्य पुलिस से जनपद चम्पावत के उ0नि0श्री सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ* को चुना गया है। जिसे कल दिनांक 29.09.2023 को *नई दिल्ली में सम्पन्न हुए  International conference: MASCRADE 2023 के दौरान उ0नि0श्री सुरेन्द्र सिंह खड़ायत को Anti Smuggling and Anti Counterfeit Award प्रदान किया* गया । उक्त सम्मान उत्तराखण्ड पुलिस में इससे पूर्व केवल 04 राजपत्रित अधिकारीयो को ही प्रदान किया गया है
उ0नि0श्री सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ* की गिनती *जनपद के तेज़-तर्रार व स्मार्ट पुलिस ऑफिसर्स की श्रेणी* में की जाती है।  वर्ष 2022-23 में उनके नेतृत्व में जनपद चम्पावत में *41 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 28.3 kg चरस व 2.1 kg स्मैक* बरामद की गई। उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत के द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही से जनपद में नशे का कारोबार करने वाले तस्करों में कमी आई है तथा *कई लोग नशे के चंगुल से बाहर* आए हैं। जिसे हेतु उन्हें समय-समय पर जनता के द्वारा भी उन्हें सम्मानित एवं भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई है।
     
श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* द्वारा *उ0नि0श्री सुरेन्द्र सिंह खड़ायत* को *शुभकामनाऐ दी गयी तथा भूरि-भूरि प्रशंसा* करते हुए भविष्य में भी इसी तरह मेहनत व  लगन से कार्य करने हेतु *प्रेरित किया* गया। साथ ही जनपद चंपावत के पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा *उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत* को जनपद चंपावत पुलिस एवं उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने के लिए *बधाई* दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन