हिंदी माधयम में बेहतरीन UPSC Coaching देने वाले कोचिंग सेंटर संस्कृति IAS इन दिनों चर्चा का विषय है। कारण है मुख़र्जी नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में मौजूद मीटरों में लगी आग। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुख़र्जी नगर में आग लग गई थी जिसके बाद कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे जिसमें छात्र रस्सी के माध्यम से कोचिंग सेंटर कि बिल्डिंग से उतरते नज़र आ रहे थे। वीडियो देखने के बाद छात्र और अभिभावक परेशान थे और कोचिंग सेंटर के व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे।
कहाँ लगी थी आग?
मिली जानकारी के अनुसार आग किसी कोचिंग सेंटर के भीतर नहीं लगी थी। बल्कि बिल्डिंग के बेसमेंट में मौजूद मीटरों में अधिक गर्मी के चलते ब्लास्ट हुआ और धुआं जब बिल्डिंग में ऊपर तक गया तो छात्र घबरा गए। घटना के दौरान प्रसिद्ध UPSC कोचिंग संस्थान संस्कृति IAS कि छठे माले पर क्लास चल रही थी। वहीं छात्रों को लगा कि आग कोचिंग सेंटर में लगी है और इसी घबराहट के चलते वहां भगदड़ मच गई। और कुछ छात्र जल्दी निकलने के चक्कर में खिड़की से कांच तोड़कर निकलने लगे। जिसके कारण उन्हें चोट लग गई। इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग छात्रों कि सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।
क्या कहती है संस्कृति IAS कोचिंग सेंटर कि टीम?
घटना पर संस्कृति IAS कोचिंग सेंटर कि टीम ने वीडियो जारी कर घटना का पूर्ण ब्योरा दिया है। जारी हुए वीडियो में बताया गया है घटना कोचिंग सेंटर के भीतर नहीं बसंन्त में हुई थी। घटना के दौरान संस्कृति IAS कोचिंग सेंटर के संस्थापक अखिल मूर्ति क्लास में ही मौजूद थे और वे तभी तक बाहर नहीं आए जब तक सभी छात्र सुरक्षित बाहर नहीं आ गए। मामले में दिल्ली पुलिस कि पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि आग बेसमेंट में लगी थी। धुंए के चलते छात्र घबराकर भगदड़ में कांच तोड़कर निकलने कि कोशिश में चोटिल हुए जिन्हें संस्थाक के शिक्षकों ने तुरंत ही अस्पताल भेजा और वर्तमान में सभी छात्र सुरक्षित हैं।
क्यों प्रसिद्ध है संस्कृति IAS ?
दरअसल संस्कृत IAS के संस्थापक अखिल मूर्ति ने हाल ही में नेहा सिंह राठौड़ को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कोचिंग संस्थान कैसे जूथ बोलकर छात्रों को बेवकूफ बनाते हैं। उनका कहना था कि छात्र सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध शिक्षकों से पढ़ने के लिए दूर दूर से आते हैं और उन्हें यहां आकर कोई और ही पढ़ा रहा होता है। और जिनको देखकर वे यहां आते हैं उनसे इनकी कोई बात नहीं हो पाती है।
बता दें कि संस्कृति IAS के संथापक अखिल मूर्ति पहले दृष्टि आईएएस का हिस्सा थे। उन्होंने संस्कृति IAS कि स्थापना ही इसलिए की थी कि क्योंकि वे छात्रों के साथ धोखा नहीं करना चाहते थे। उन्होंने ये भी बताया की दृष्टि के तमाम बड़े शिक्षक अब संस्कृति का हिस्सा हैं। वहीं विद्यार्थियों का कहना है संस्कृति आईएएस हिंदी माध्यम में UPSC की कोचिंग लेने वालों के लिए सबसे बेहतरीन UPSC Coaching संसथान है वर्तमान में सेंटर की दो शाखाएं मौजूद हैं। एक जो दिल्ली के मुख़र्जी नगर में मौजूद है और दूसरी प्रयागराज में। यही नहीं इंस्टिट्यूट में छात्रों को पढ़ाने के लिए तमाम आधुनिक उपकरण मौजूद हैं।