



प्रतियोगिता तथा रैंप कैटवाक में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। लायन किड्स ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए डीजे पर धमाल मचाया। मेकअप प्रतियोगिता में नेहा छाबड़ा व ड्रेस में डॉ दामिनी अरोरा को बेस्ट डांस पर विजयी लॉयन कुमोद अग्रवाल,लक्ष्मी अग्रवाल को विजयी उसके अलावा महिला प्रतियोगिता में लॉयन लेडी अन्नू मित्तल,लॉयन लेडी स्वेता बत्रा को घोषित किया गया। बच्चों की प्रतियोगिता में जसकरन गिल प्रथम, साक्ष्य गुप्ता द्वितीय एवं तिरिष बत्रा तृतीय स्थान मिला। इसके बाद बेस्ट गाने में लॉयन डॉ विनोद द्वारा तीज स्पेशल पर गीत गाकर किया गया। जिसमें सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता रही।




लायंस क्लब खटीमा सिटी में अध्यक्ष राजकुमार अरोरा,सचिव हरमिक सिंह,कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल,लॉयन हरजिंदर कलसी, लॉयन विनीत गुप्ता,लॉयन जेपी सिंह,लॉयन अखिल गुप्ता आदि थे।