Home » अंतराष्ट्रीय » उत्तराखंड में घर बैठे बनाये 5 वर्ष तक के बच्चो के आधार कार्ड आपको करना है यह काम..

उत्तराखंड में घर बैठे बनाये 5 वर्ष तक के बच्चो के आधार कार्ड आपको करना है यह काम..

23 Dec. 2023. Dehradun. देश में हर व्यक्ति का आधार कार्ड काफी जरूरी है और आजकल हर काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप अपने 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अब आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका आधार कार्ड घर बैठे ही बन जाएगा, इसके लिए डाक विभाग की ओर से विशेष सेवा शुरू की गई है। अगर आपके घर में भी 5 साल तक के छोटे बच्चे हैं और उनका आधार कार्ड नहीं बना है तो आप डाक विभाग की इस सेवा का उपयोग कर अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

खटीमा प्रयास हॉस्पिटल के सामने खुल गया छोटू महाराज सिनेमा M.J.मार्केट में 100 सीटों वाला सारी सुविधायों से सज्जित एक मात्र सिनेमाघर

निदेशक डाक विभाग अनुसूया प्रसाद चमोला की ओर से बताया गया है की 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए डाक विभाग की ओर से अब विशेष सेवा शुरू की गई है, जिन भी लोगों को अपने छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनवाना है डाक विभाग के कर्मचारी उनके घर पर पहुंचकर बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे। इसके लिए प्रदेश में 80 पोस्ट मास्टरों को प्रशिक्षित किया गया है और प्रदेश के लगभग हर डाकघर में यह सुविधा प्रदान की गई है। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क होगी।

हमारे यंहा सभी प्रकार के फोर व्हीलहर,छोटी बड़ी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स ,डेंटिंग पेंटिंग,मेकिनल वर्कर्स ,एक्सीडेंटल इन्श्योरेंस,कैशलेश क्लेम,एवं वर्कशोप में व्हील,alaiment व्हील बेलसिंग,नाइट्रोजनएयर फिलिंग,कार कलर फ्रॉम वाश,इंटीरियर ड्राइक्लीनिंग,आदि कार्य संतोषजनक किया जाने का एक मात्र साथ टनकपुर रोड खटीमा

इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर डाक विभाग का पोस्ट इन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा, इस ऐप में आपको जिस बच्चे का आधार कार्ड बनाना है उस बच्चे की जानकारी डालनी होगी। उसके बाद आपके नजदीकी डाकघर से डाक विभाग का कर्मचारी आपके घर पर आएगा और बच्चों की उंगलियों के निशान और अन्य जानकारियां लेकर बच्चों का आधार कार्ड बनाएगा।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News