Home » राष्ट्रीय » Big news :- सैनिक की पुत्री पर हुए हमले को लेकर सैनिक संगठन ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Big news :- सैनिक की पुत्री पर हुए हमले को लेकर सैनिक संगठन ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

25 मार्च 2025 ( सीमांत की आवाज ) जनपद उधम सिंह नगर में सैनिक की पुत्री पर एक सप्ताह पूर्व घर में घुसकर हुई मारपीट वो अभद्रता करने वाले आरोपियों कें खिलाफ कठोर कार्यवाही वो गिरफ्तारी को लेकर सैनिक संगठन भूतपूर्व सैनिकों ने S.D.M. के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।

आपको बताते चले कि उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर तैनात आशुतोष कुमार ने 2019 में खटीमा निवासी वैजन्ती चंद से शादी की थी इंस्पेक्टर आशुतोष उत्तराखंड रुड़की के रहने वाले है वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ में कार्यरत है। पीड़िता वैजन्ती चंद के पिता भूतपूर्व सैनिक हर्ष बहादुर चंद के मुताबिक 18 मार्च की रात्रि रुद्रपुर ओमेक्स में उनकी पुत्री वी उनकी नवासी के घर में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अनिल,दलजीत सिंह एवं कुछ अज्ञात लोगों ने इंस्पेक्टर आशुतोष की पत्नी वैजन्ती चंद पर हमला कर मारपीट की और उनको घर खाली करने की धमकी दी जिसको लेकर परिजनों ने जनपद में पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तहरीर देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

खटीमा तहसील में सैनिक संगठन के साथ मिलकर उत्तराखंड राज्यपाल को ज्ञापन भेज सैनिक की पुत्री के लिए न्याय की मांग की है।

oplus_2097184

पीड़िता के पिता हर्ष बहादुर चंद ने यह भी बताया कि यह घटना में मेरी पुत्री वैजन्ती के पति इंस्पेक्टर आशुतोष द्वारा भेजे गए लोगों से कराई गई है क्योंकि उनको दो पुत्री हुई थी जिसको लेकर आए दिन मेरी बेटी ताना बाना देकर प्रताड़ित किया जाता था और यह भी बताया कि इंस्पेक्टर आशुतोष की जांच की जाए एवं कठोर कार्यवाही बेटी न्याय दिलाया जाए

ज्ञापन देने वालो में सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी,कुंवर सिंह खनका,पीड़िता के पिता हर्ष बहादुर चंद,समेत दर्जनों सैनिक मौजूद रहे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम से टनकपुर स्टेशन से नई ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

31मार्च(सीमांत की आवाज )30मार्च उत्तराखंड चंपावत के टनकपुर में  मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार  पुष्कर धामी ने टनकपुर-दौराई-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या