25 मार्च 2025 ( सीमांत की आवाज ) जनपद उधम सिंह नगर में सैनिक की पुत्री पर एक सप्ताह पूर्व घर में घुसकर हुई मारपीट वो अभद्रता करने वाले आरोपियों कें खिलाफ कठोर कार्यवाही वो गिरफ्तारी को लेकर सैनिक संगठन भूतपूर्व सैनिकों ने S.D.M. के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।
आपको बताते चले कि उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर तैनात आशुतोष कुमार ने 2019 में खटीमा निवासी वैजन्ती चंद से शादी की थी इंस्पेक्टर आशुतोष उत्तराखंड रुड़की के रहने वाले है वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ में कार्यरत है। पीड़िता वैजन्ती चंद के पिता भूतपूर्व सैनिक हर्ष बहादुर चंद के मुताबिक 18 मार्च की रात्रि रुद्रपुर ओमेक्स में उनकी पुत्री वी उनकी नवासी के घर में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अनिल,दलजीत सिंह एवं कुछ अज्ञात लोगों ने इंस्पेक्टर आशुतोष की पत्नी वैजन्ती चंद पर हमला कर मारपीट की और उनको घर खाली करने की धमकी दी जिसको लेकर परिजनों ने जनपद में पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तहरीर देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
खटीमा तहसील में सैनिक संगठन के साथ मिलकर उत्तराखंड राज्यपाल को ज्ञापन भेज सैनिक की पुत्री के लिए न्याय की मांग की है।

पीड़िता के पिता हर्ष बहादुर चंद ने यह भी बताया कि यह घटना में मेरी पुत्री वैजन्ती के पति इंस्पेक्टर आशुतोष द्वारा भेजे गए लोगों से कराई गई है क्योंकि उनको दो पुत्री हुई थी जिसको लेकर आए दिन मेरी बेटी ताना बाना देकर प्रताड़ित किया जाता था और यह भी बताया कि इंस्पेक्टर आशुतोष की जांच की जाए एवं कठोर कार्यवाही बेटी न्याय दिलाया जाए
ज्ञापन देने वालो में सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी,कुंवर सिंह खनका,पीड़िता के पिता हर्ष बहादुर चंद,समेत दर्जनों सैनिक मौजूद रहे