विधानसभा 70 खटीमा में ग्राम तिगरी भुदाई गोसिकुआँ रोड पट लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 से तीन किलोमीटर में सड़क पर गड्डों को भरने का कार्य कराया जा रहा है लेकिन विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क पर हुए गड्डों पर बगैर सफाई व बालू न डाल बजरी कोलतार से भरने का कार्य किया जा रहा है। गांव के मोहन सिंह बताते है कार्य मे अनिमियत्ता देखी जा रही है सड़क पर चल रहे कार्य को जल्द लीपापोती कर सरकारी धन की बंदरबांट करने का आरोप लगा कार्य ठीक करने की बात कहते नजर आ रहे है
