Home » राष्ट्रीय » नैनीताल — कुमाऊं कमिश्नर ने होटल किया सील

नैनीताल — कुमाऊं कमिश्नर ने होटल किया सील

2 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़) नैनीताल

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मरम्मत की अनुमति के उल्लंघन पर होटल किया सील
एंकर – कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने डीएसए मैदान में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। आयुक्त ने डीएसए मैदान में समतलीकरण के लिए मैदान में 5 से 6 एमएम की बजरी बिछाने के निर्देश देने के साथ ही नगर पालिका को डीएसए मैदान और कार पार्किंग में सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।


आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान नैनीताल में जिला विकास प्राधिकरण से व्यवसायिक भवनों की मरम्मत की अनुमति प्राप्त कर भवन स्वामियों द्वारा मरम्मत की अनुमति का उल्लंघन कर झील के किनारे माल रोड पर स्थित अश्वनी होटल पहुचे जहां पुराने होटल की मरम्मत के स्थान पर उसे शानदार रेस्टोरेंट में तब्दील किया गया था। आयुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अश्वनी होटल को सील करने के निर्देश देने के साथ ही उन्होंने अनुमति का उल्लंघन करने वालो पर भी निगरानी रखने और संबंधित के खिलाफ अवश्य करने को कहा है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

Big news :-लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ 

8 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) *लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया