उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता गरुद्वारे साहिब में डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम की 28 मॉर्च को हुई हत्या में उधम सिंह पुलिस ने दोनों शातिर शूटरों का पोस्टर जारी करते हुए वंचितों पर 25,25 हजार का ईनाम की घोषणा जारी की है जनपद की पुलिस ने पोस्टर जारी करते हुए बताया कि 28 मॉर्च को नानकमत्ता में हत्या करने वाले अपराधियो के खिलाफ जो व्यक्ति सूचना देगा उसको घोषणा के अनुसार ईनाम दिया जाएगा जिसको लेकर जनपद के पुलिस अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए है
