अभियान की थीम ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो’ व “Support to Educate a child”*
पुलिस अधीक्षक, महोदय, जनपद चंपावत* के आदेशानुसार *पुलिस क्षेत्राधिकारी, टनकपुर/नोडल अधिकारी “ऑपरेशन मुक्ति “* के पर्यवेक्षण में एवं *प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, बनबसा* के नेतृत्व में वर्तमान समय में प्रचलित अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” को सफल बनाए जाने हेतु टीम द्वारा *नेताजी सुभाष चंद्र बॉस (बंगाली कॉलोनी) वार्ड नं0 – 03, टनकपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी, महोदय / नोडल अधिकारी “ऑपरेशन मुक्ति “* की उपस्थिति में ग्रामीण महिला, पुरूष, बालक, बालिकाओं को एकत्रित कर *“शिक्षा”* के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को प्रचलित अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” की थीम *“बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दो”* स्लोगन के आधार पर जागरूक कर अभियान का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में A.HT.U टीम के साथ कोतवाली टनकपुर से वरिष्ठ उ0 नि0 श्री बच्ची सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।