Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- सूत्रों के हवाले से खबर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से जंगलों में अवैध कटान व अवैध ढुलान काम धड़ल्ले से जारी करोड़ो का सरकार को लग रहा चुना

बिग न्यूज़ :- सूत्रों के हवाले से खबर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से जंगलों में अवैध कटान व अवैध ढुलान काम धड़ल्ले से जारी करोड़ो का सरकार को लग रहा चुना

18 अक्टूबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )भारत नेपाल सीमा से सटे खटीमा सुरई वन क्षेत्र बग्गा चौवन में  (50) अ,ब में  सागौन का लगभग 22 हजार घन मीटर  कटान,ढुलान के कार्य को वन निगम द्वारा नियमो को ताक पर रख काम को अंजाम दिया जा रहा है। शिकायत पर कल दिनांक 17 अक्टूबर बृहस्पतिवार को उच्च स्तरीय टीम ने निरक्षक किया गया जिसमें एक गोपनीय रिपोर्ट प्रस्तुत होने बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

खटीमा, । वन संरक्षक डॉ. विनय भार्गव व डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने सुरई वन रेंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल्द शुरू होने वाली जंगल सफाई की तैयारियों का जायजा लिया वहीं एसडीओ खटीमा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने उस कटान का भी निरीक्षण किया जिसको लेकर शिकायत थी कि यहां बगैर वर्क ऑर्डर के ही पेड़ों का कटान कर दिया गया है। डीएफओ ने वन निगम के डिपो की वीडियो रिकॉर्डिंग कराकर देने के लिए एसडीओ को कहा।
कुछ लोगों की शिकायत थी कि सुरई रेंज में बिट 50(अ) में बिना वन निगम के आदेश पर कटान किया गया । जिस पर अभी भी वन निगम का आदेश नहीं आया है कटान के लिए। टेंडर जारी हुआ था पर बिना वन निगम के हस्ताक्षर ( आदेश ) पर समय से पूर्व कटान किया गया है। इसके अलावा वन निगम के डिपो से निजी रास्ता दिए जाने की भी शिकायत थी। जिसपर डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने कहा कि जो भी कटान किया गया है। उसके टेंडर और आदेश आठ अक्तूबर को हो गए थे। यह शिकायत निराधार पाई गई जबकि डिपो के अंदर से निजी रास्ता दिए जाने के मामले में एसडीओ संचिता वर्मा को इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर देने को कहा गया है। डिपो के अंदर से किसी को भी निजी रास्ता नहीं दिया जा सकता। डीएफओ बागड़ी ने बताया कि जंगल सफारी में पांच कार्य करने के निर्देश वर संरक्षक डॉ. भार्गव ने सुरई की सभी सड़कों की मरम्मत, जगह-जगह जंगल सफाई के प्रचार प्रसार के लिए बोर्ड, गेट पर एक संग्रालय, सुरई गेस्ट हाउस में पर्यटको के लिए रुकने की व्यवस्था, एक सुरई ईको टूरिज्म कमेटी बनाने को कहा है। यह कमेटी यहां आने वाले लोगों के रहने सहित अन्य व्यवस्थाएं देखेगी। इस दौरान रेंजर सुरई आरएस मनराल, खटीमा रेंजर महेश चंद्र जोशी आदि थे।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News