खटीमा लोहियाहेड पावर हाउस जाने वाली सड़क पर नामी ग्रामी फैक्टरियों द्वारा किस प्रकार से सड़क पर अतिक्रमण कर रोड पर कब्ज़ा किया हुआ है कभी भी कोई बड़ा हादसा जब तक नही हो जाता तभी तक प्रसाशन शायद नही जागेगा।
सीमान्त की आवाज़ खटीमा–लोहियाहेड जाने वाली रोड पर पॉलीप्लेक्स,खटीमा फाइबर फैक्टरियों द्वारा सड़क के बीचों बीच बड़े वाहनों को खड़ा करके सड़क पर कब्ज़ा किया हुआ है तो वंही दोनों ही कारखानों ने पक्के निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ है इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासान से कई बार लोगो ने की थी उसके बावजूद भी आजतक दोनों फैक्टरियों पर कार्यवाही की वजह उनको उल्टा सरक्षण देकर नियमो को ठेंगा दिखाया जा रहा है। उसी सड़क पर क्षेत्र का एक विद्यालय भी है जिस पर हजारों पड़ने वाले बच्चे स्कूल जाते है पूर्व में भी इसी अतिक्रमण को लेकर बच्चो से भरे टेम्पो रिक्शे एक्सीडेंट का कारण बने है लेकिन बावजूद स्थानीय प्रशासान कुम्भकर्णीय नीद सो रहा है ।