प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली के बाद उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा से निवर्तमान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने जनसंपर्क के लिए सीमान्त खटीमा के क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं कर क्षेत्र की जनता से मांगे वोट जिसकी शुरुआत ग्राम सभा प्रतापपुर से कर मोहम्मदपुर भुडिया,जादोपुर,हल्दी,मझोला,बग्गा जैसे दुरुस्त इलाको में जाकर जन सम्पर्क अभियान किया ।
जनसंपर्क अभियान में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट प्रधानमंत्री द्वारा 10 वर्षों में चलाई गई जनकल्याणकारी योजना एवं स्वयं से लोकसभा क्षेत्र में किये गए कार्यो की उपलब्धि जनता को गिनाई नुक्कड़ सभायों का संचालन भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा की गई विभिन्न ग्राम सभायों में निवर्तमान सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी में सैंकड़ो लोगो ने भाजपा की सदयस्ता भी ग्रहण की इस दौरान जनजाति मोर्चा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा ने साथ मे रहकर मोदी सरकार द्वारा क्षेत्र के जनजाति लोगो के लिए किए गए विकास कार्यो की उपलब्धि बताई इस दौरान नरेश खनवाल,राजपाल,रंजीत,नंदन खड़ायत,कमल जिंदल,रोशन रावत,ललित बिष्ट,वरुण अग्रवाल,अंजू देवी,दीपक तिवारी,मुकेश रोहेला,अमरदीप,गुरप्रीत,समेत सैंकड़ो भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान में प्रतिभाग कर अजय भट्ट के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने की बात कहकर कर जनता से आने वाली 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।