Home » राष्ट्रीय » पौधरोपण:लायंस क्लब सिटी खटीमा ने हरियाली को रफ्तार देने का उठाया बीड़ा, कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में लगाए फलदार पौधे

पौधरोपण:लायंस क्लब सिटी खटीमा ने हरियाली को रफ्तार देने का उठाया बीड़ा, कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में लगाए फलदार पौधे


लायंस क्लब सिटी खटीमा के तत्वाधान में सत्र 2023-2024 की शुरुआत वृक्षारोपण कार्यक्रम से किया गया। बालिका इंटर कॉलेज खटीमा में आयोजित कार्यक्रम कर गोश्ठी में बताया गया कि वातावरण जिस तरह से प्रदूषित हैं और जिस तरह से पेड़ पौधों की कटाई हुई हैं। इसलिए पृथ्वी को सुरक्षित रखने लिए पेड़ पौधों को बचाना आवश्यक हो गया है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करने का निर्णय लेते हुए लायंस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष राजकुमार अरोरा सचिव हरमिक एवं विवेक अग्रवाल टीम ने वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि टीम के पदधिकारियी एवं सदस्यों ने उन पौधों का चुनाव किया गया। और सीनियर लॉयन साथी दीवानी चंद ने बताया जिस पेड़ में फल होते हैं उन फलों को खा कर ही चिड़िया और अन्य जानवर जी सकते हैं।
आयोजित गोष्ठी में एकता रस्तोगी मैडम द्वारा विधायलय में एक कविता भी प्रस्तुत की गई।
लॉयन जितेंद्र बत्रा,लॉयन भुवन जोशी ने आयोजित गोष्टि में कहा कि हम जिस तरह से पेड़ों को काटते गए हैं और वातावरण को प्रदूषित करते गए हैं, चिड़ियों के लिए भी बड़ा संकट पैदा हो गया हैं, उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है । इसलिए लायंस क्लब सिटी खटीमा  ने फलदार तथा फूलों के पौधों का वृक्षारोपण किया। इस तरह यह निर्णय लिया है कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम को अग्रणी रखेंगे, क्योंकि जिस तरह से कोरोना काल में स्थिति हुआ हैं। उससे हमें बहुत बड़ी सीख मिली है कि हमने वातावरण के साथ काफी नाइंसाफी की है।
एक सत्र में लागाए जाएंगें 50000 पौधे
लायंस क्लब सिटी खटीमा के पदाधिकारियों ने कहा कि मनुष्य अपने आप को सुपर पावर समझ चुके थे पर कोरोना ने ये समझा दिया है, कि एक छोटा सा वायरस जिसे हम आंखों से भी नहीं देख सकते। वह धरती के मानव जाति का विनाश कर रहा है।इसी को देखते हुए क्लब ने यह निर्णय लिया है कि इस पूरे सत्र में कम से कम लगातार वृक्षारोपण कर सके।
इस मौके पर के लायंस क्लब वर्तमान अध्यक्ष राजकुमार अरोरा,सचिव हरमिक सिंह,कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल,वरिष्ठ लॉयन भुवन जोशी,विनीत कुमार गुप्ता,संजय गुप्ता,डॉ विनोद कुमार,जितेंद्र बत्रा,इकबाल अहमद जी उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब सिटी के सभी लॉयन एवं स्कूली छात्राओं ने मिलकर  वृक्षारोपण किया गया  और समाज को एक संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा