Home » राष्ट्रीय » ड्रग फ्री उत्तराखंड 2025 के सपने को साकार करने के लिए चम्पावत पुलिस द्वारा आयोजित किया गया जनजागरूकता अभियान

ड्रग फ्री उत्तराखंड 2025 के सपने को साकार करने के लिए चम्पावत पुलिस द्वारा आयोजित किया गया जनजागरूकता अभियान

ड्रग फ्री देवभूमि-2025 के सपने को साकार करने के लिए कोतवाली चम्पावत व लोहाघाट द्वारा आयोजित किया गया जन-जागरुकता कार्यक्रम

आज अन्तर्राष्टीय ड्रग्स निरोधक दिवस के अवसर पर जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत द्वारा स्कूली छात्र/ छात्राओं के दौरा महिला उपनिरीक्षक पिंकी धामी के नेतृत्व में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। हमारा जनपद पूर्णतया नशे से मुक्त रहे इस हेतु यदि आपको किसी भी स्तर पर नशे के कारोबार की शिकायत मिलती है तो इस सम्बन्ध में तुरन्त पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि नशा एक बुराई है और इस बुराई से लडने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते हैं। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे तभी यह मुहिम सार्थक होगा।
…. इसी क्रम में थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा के उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद द्वारा थाने पर मौजूद कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग दिवस के अवसर पर शपथ दिलाकर रोडवेज़ बस अडडा के पास जनजागरूकता कार्यक्रम के संदर्भ में आयोजन किया गया व उपस्थित सभी जनसामान्य को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस व जन सामान्य की आपसी सहभागिता और उत्तरदायित्व एवं नशा मुक्ति के संदर्भ में स्थानीय जन की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराते हुए अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई तथा नशे से पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर- 14446 व अन्य जानकारी दी गई।

मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक:26-06-2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News