Home » अंतराष्ट्रीय » धान क्रय केंद्र पर अनाज तोल में हेरा फेरी

धान क्रय केंद्र पर अनाज तोल में हेरा फेरी

उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र पर खराब तोल मशीन लगाकर किसानों को चुना लगाया जा रहा है।तहसील खटीमा के ग्राम तिगरी में U.C.F.के लगे धान क्रय केंद्र में खराब तोल मशीन लागकर किसानों का धान तोल कर उनके अनाज की हेरा फेरी का काम लगातार जारी है। तोल केंद्र पर बैठे कर्मचारी सुरेश ने बताया कि धान केंद्र व लेवर के ठेकेदार जीवन द्वारा केंद्र पर किसानों का धान तोला जा रहा है जब मीडिया पहुंची तो मशीन की जांच करते वक्त पता चला कि मशीन गलत तोल बता रही है उसके बाद कर्मचारी ने तोल रुकवा विभाग में फोन कर दूसरी तोल मशीन की मांग की है मामले मीडिया ने दूरभाष पर क्षेत्र के तहसीलदार हिमांषु जोशी से बात की तो उन्होंने इस मामले को देखने बात कहकर फोन पर बात खत्म कर दी अभी तक खराब मशीन पर तोले गए धान को किस तरह ठीक कर किसानों भरपाई करेंगे या फिर प्रशासान क्या कार्यवाही करेगा इसका कोई आता पता नही है। इससे मालूम पड़ता है कि क्षेत्र में देर से लगे धाम केंद्र पर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर बिचौलियों को जरूर फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है

https://youtube.com/@superuttarakhand9348?si=p0-ZFrMuqcz7qVot

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News