Home » अंतराष्ट्रीय » S.P.चम्पावत ने बॉर्डर पर लगाई चौपाल बच्चो को वितरण की स्टेशनरी

S.P.चम्पावत ने बॉर्डर पर लगाई चौपाल बच्चो को वितरण की स्टेशनरी

जनपद चम्पावत
पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा थाना बनबसा क्षेत्र में ग्राम चौपाल का आयोजन कर स्थानीय लोगों से किया गया जनसंवाद
आज दिनांक 20.11.2023 को श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा जनपद के थाना बनबसा क्षेत्र में ग्राम चौपाल का आयोजन कर स्थानीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं/सुझाव की जानकारी ली गयी। उक्त कार्यक्रम में थाना बनबसा क्षेत्र के लगभग 50-55 व्यक्ति मौजूद रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी लोगों से उनकी निजि, पारिवारिक, स्थानीय व पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं/सुझावों के बारें में जानकारी की गयी । गोष्ठी में मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस विभाग से सम्बन्धित, स्वास्थ्य सम्बन्धी व भूमि सम्बन्धी समस्याए व सुझाव बताये गये। मौके पर ही पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी समस्त समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। गोष्ठी में मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताये गये सुझावों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गरीब बच्चों को पेन व कॉपी देकर स्कूल जाने व पड़ने-लिखने हेतु जागरूक किया गया, लोगों को नशे के सम्बन्ध में जागरूक* करते हुए उनसे बचाव के तरीकों, क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले लोगों की सूचना पुलिस हेल्पलाईन न0- 112, 9411112984 या स्वयं के मो0न0-9411112984 पर देने हेतु लोगों से अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News