
जनपद चम्पावत के भारत नेपाल सीमा बनबसा में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अन्तर्राष्टिय सीमा पर ड्यूटीरत ऐजेन्सीयों (विभागों) एसएसबी, सीचाई विभाग, कस्टम विभाग, सीपीओ विभाग के साथ गोष्ठी कर सीमा पर सुरक्षा शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी मीटिंग ली गयी निर्देशित किया गया की भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी व अन्य प्रकार की आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु आपस में सामन्जस्य बनाकर सतर्क दृष्टि रखें व भारत व नेपाल आने -जाने वाले लोगों की नियमित तरिके से आईडी व सामान की चैकिंग करें। बैठक में सभी विभागीय अधिकारीगण व जांच एंजेसियों के लोग शामिल थे
