Home » अंतराष्ट्रीय » स्वतंत्रता के आंदोलन में जनजाति नायकों का योगदान पर संगोष्ठी

स्वतंत्रता के आंदोलन में जनजाति नायकों का योगदान पर संगोष्ठी

रविवार को नानकमत्ता में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से समर्द्ध सेवा प्रकल्प संस्थान उत्तराखंड पश्चिम उत्तरप्रदेश के तत्वधान में स्वतंत्रता आंदोलन में जनजाति नायकों का योगदान विचार पर एक प्रभावी और निष्पक्ष संगोष्ठी हुई जिसमें नानकमत्ता,सितारगंज तथा खटीमा क्षेत्र के सैंकड़ों विधायर्थिओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डालचंद ने कहा की यह वर्ष आज़ादी का अमृत महोत्सव है।सरकार और तमाम सामाजिक संगठन इस अमृत महोत्सव को व्यापक स्तर पर मना रहे है।
देश मे जनजाति समाज के ऐसे अनेक क्रांतिकारी नायक हुए है जिनका देश की आज़ादी में बढ़ा योगदान रहा परन्तु दुर्भाग्यवश समाज और देश इनको नही जानता है संगोश्ठी में और कार्यक्रमो के माध्यम से वनवासी कल्याण आश्रम इन अनजान क्रांतिकारियों के देश व समाज से रूबरू कराने का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक देश मे 110 विश्वविद्यालयो तथा महाविद्यालयो में कार्यक्रम आयोजित हो चुके है जिनमे अबतक 55 हजार से अधिक विद्यार्थी हिस्सा ले चुके है मुख्य उत्तराखंड के वक्ता ने कहा कि खटीमा,बाजपुर,नानकमत्ता के बाद भोटिया व जौनसारी जनजाति समाज मे भी जल्द देहरादून व पिथौरागढ़ में ऐसे ही कार्यक्रम होंगे जिनकी तैयारी जोरों पर है उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में देश की जनजाति नायकों के त्याग समर्पण और बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता राष्ट्र में जनजाति क्रन्तिवीरो के अमूल्य योगदान बलिदान के लिए युगों युगों तक रिणी रहेगा ।
संगोश्ठी की शुरुआत भारत माता एवं महाराणा प्रताप के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं वंदेमातरम गान के साथ हुआ वक्ताओं ने जनजाति के क्रन्तिवीरों महाराणाप्रताप ,राजा जगदेव,विरसा मुंडा,रानी गाईदिल्लपु,तिलका मासी,पूजा राणा,भील बुद्ध भगत तथा उत्तराखंड के वीर केसरी चंद तथा ननुराम नेगी के त्याग और बलिदान से भी याद किया उन्होंने जनजाति समाज से अपने गुमनाम आज़ादी के नायकों को स्मरण कर उनकी जीवनी पढ़ने उन्हें अपना आदर्श मानने तथा उनका अनुसता करने का भी आव्हान किया।
कार्यक्रम में सुरेश राणा, अमित गोयल,सरदार प्रेम सिंह टूरना,कुoकामनी राणा,दिनेश राणा,प्रकाश सिंह राणा,राकेश राणा ने संबोधित किया जबकि संचालन रूबी राणा तथा गौरव राणा ने किया इस मौके पर जनजाति के तमाम क्रन्तिकारियों के चित्र और उनके संक्षिप्त जीवनी से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई।इस अवसर पर सर्वश्री ललित राणा ,जितेंद्र राणा,कु बबीता राणा,कमल राणा,कृपाल राणा,कु आरती राणा,तथा मधु राणा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News