
देश मे जनजाति समाज के ऐसे अनेक क्रांतिकारी नायक हुए है जिनका देश की आज़ादी में बढ़ा योगदान रहा परन्तु दुर्भाग्यवश समाज और देश इनको नही जानता है संगोश्ठी में और कार्यक्रमो के माध्यम से वनवासी कल्याण आश्रम इन अनजान क्रांतिकारियों के देश व समाज से रूबरू कराने का काम कर रहा है।




कार्यक्रम में सुरेश राणा, अमित गोयल,सरदार प्रेम सिंह टूरना,कुoकामनी राणा,दिनेश राणा,प्रकाश सिंह राणा,राकेश राणा ने संबोधित किया जबकि संचालन रूबी राणा तथा गौरव राणा ने किया इस मौके पर जनजाति के तमाम क्रन्तिकारियों के चित्र और उनके संक्षिप्त जीवनी से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई।इस अवसर पर सर्वश्री ललित राणा ,जितेंद्र राणा,कु बबीता राणा,कमल राणा,कृपाल राणा,कु आरती राणा,तथा मधु राणा आदि भी उपस्थित रहे।