श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा सम्मेलन
प्रदेश सम्मेलन का हुआ आयोजित
सम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकार हुए शामिल
रुद्रपुर स्थित एक बैंकट हॉल में हुआ आय
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आज प्रदेश सम्मेलन आयोजित किया गया। रुद्रपुर स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कुमाऊं और गढ़वाल के तमाम पत्रकार शामिल हुए। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश महामंत्री विश्चजीत सिंह नेगी ने शिरकत की। और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बता दे कार्यकर्म में जहां विस्तार पूर्वक पत्रकारों की समस्याओं को सुना और उन्हें शासन स्तर से क्रियान्वित करने की बात कही गई वही प्रदेश महामंत्री विश्चजीत सिंह नेगी पत्रकारों की समस्या का आपके पास समाधान किया और वही रुद्रपुर मेयर ने आश्वासन दिया कि सालों से बंद प्रेस क्लब को जल्दी ही खोला जाएगा और उनके द्वारा जो भी प्रेस क्लब में आगे होने वाले होंगे रूद्रपुर मेयर द्वारा कराने का आश्वासन दिया गया रुद्रपुर के पत्रिकाओं में उत्साह देखने को मिला कई सालों से बंद पड़े प्रेस क्लब खुलवाने की बात करी गई
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सम्मेलन के आयोजन में पूरे प्रदेश से कई वरिष्ठ पत्रकार, रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह, बीजेपी नेता सुरेश कोली, रुद्रपुर शहर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी, जिला सचिव शाहिद खान, जिलाध्यक्ष राजीव चावला, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार और बीजेपी नेता अनिल चौहान, संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार फुटेला और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कई पत्रकार सम्मिलित हुए हैं। साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शास्त्री ने पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित चर्चा भी की गई। इस मौके पर पत्रकारों में अजय कुमार, अर्जुन कुमार, केवल पाठक, सचिन राणा, नाहिद खान, हरविंद्र चावला, साक्षी सक्सेना, अल्तमस मलिक, सुनील चौहान, विष्णु सरकार, संजीव गाईन, रमेश चंद्र आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भास्कर पोखरियाल और राजीव चावला ने किया