

निरीक्षण के दौरान *कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों, दंगा नियत्रण शस्त्रों/टियर गैस, सीसीटीएनएस, लावारिस मालों/ वाहनों, मैस, बैरक, परिसर आदि* का निरीक्षण किया गया।
सभी अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी *समस्याओं* के बारे में पूछा गया तथा उनके द्वारा बताई गई *समस्याओं का मौके* पर ही समाधान किया गया।
*थानाध्यक्ष तामली सुमन पंत* को *आपदा उपकरणों* को ठीक व तैयारी की दशा में रखने, *सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट* को अद्यावधिक करने, नियमित रूप से *शस्त्रों/ थाना परिसर की साफ सफाई* कराये जाने, सप्ताह में एक बार सभी कर्मचारियों से *शस्त्राभ्यास* कराये जाने एवं थाने पर प्रचलित अभिलेखों को अध्यावधिक किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
*सीएलजी सदस्यों व छेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी*
इसी क्रम में थाना तामली क्षेत्र के सम्भ्रांत/ गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्टी की गई। सभी से पुलिस की कार्यप्रणाली व क्षेत्र अंतर्गत होने वाली अनैतिक गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श किया गया । साथ ही तामली छेत्र अंतर्गत लगने वाली भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा में होने वाली गतिविधियों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।
*जागरूकता गोष्ठी*
*सीएलजी सदस्यों/ संभ्रांत नागरिकों* से मीटिंग के दौरान *पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* द्वारा सभी लोगों को वर्तमान समय में हो रहे *साइबर क्राइम* के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताया गया, साथ ही *मादक पदार्थों* से होने वाले *दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक* कर उनसे बचने हेतु जागरूक किया गया तथा क्षेत्र अंतर्गत कोई व्यक्ति मादक पदार्थों की *तस्करी* करता है तो उसकी सूचना देने हेतु जनपद पुलिस को देने हेतू जागरुक किया गया।
