चम्पावत जनपद के टनकपुर शारदा बैराज पर अवैध अतिक्रमण कर हादसों को दावत देते नजर आ रहे है स्थानीय प्रशासान द्वारा नही की जाती कोई कार्यवाही।
सीमान्त की आवाज़–टनकपुर पूर्णागिरि तहसील क्षेत्र में N.H.P.C.शारदा बैराज पर बने पैराफिट पर अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकानें खोल जमकर अतिक्रमण किया हुआ है लेकिन विभाग के पत्राचार के बाद भी प्रशासान द्वारा कोई अभी कार्यवाही नही की गई है प्रशासान इंतज़ार कर रहा है बड़े हादसे का उसके बाद ही बैराज अतिक्रमण मुक्त हो पायेगा।
N.H.P.C.शारदा बैराज पर अतिक्रमित के बगल से ही रोजाना सैंकड़ो बोल्डर भरे शक्तिमान ट्रकों की आवाजाही लगी रहती है ऐसे में पूर्णागिरि से दर्शन करने वाले श्रद्धालु हजारों की तादाद में बैराज से गुजर कर ब्रह्मदेव मंदिर दर्शन को जाते है जिससे दर्शनार्थियों को अतिक्रमण के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार लोग शारदा बैराज के गेट पर चोटिल भी हुए है उसके बाद N.H.P.C.प्रशासान द्वारा टनकपुर प्रशासान को पत्राचार कर अतिक्रमण हटाने के बारे में लिखा गया उसके बावजूद भी अतिक्रमण को हटाने में स्थानीय प्रशासान नाकामयाब रहता है बैराज पर दर्जनों अतिक्रमणकारियों ने टीन शेड डालकर बड़ी दुकानों को हमेशा के लिए कब्ज़ा किया हुआ है आखिर कब तक टनकपुर शारदा बैराज पर हुआ अतिक्रमण हटेगा यह संशय लोगो मे बना हुआ है।
फ़इनल रिपोर्ट–कुछ समय पूर्व नैनीताल के रामनगर में दर्जनों दुकानों में आग लग गयी थी जिससे लोगो को भारी नुकसान हुआ इस घटना के मद्देनजर विभाग N.H.P.C.विभाग शारदा बैराज पर हुआ अतिक्रमण हटा पाने कामयाब होता है या नही या फिर किसी घटना का इंतज़ार के बाद अतिक्रमण हटेगा।