




बीते 2 दिनों से नैनीताल में हो रही बारिश के चलते दो गाडियों के ऊपर दीवार टूटकर गिर गई। गनीमत यह रही जब हादसा हुआ उस समय गाड़ियों में कोई नही था जिसके चलते कोई जनहानि नही हुई। सुबह से हो रही बारिश दिन में थमी तो भवाली रोड़ में खड़ी दो कारों के उपर दिवार गिर गई इस दौरान दो कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कारें सड़क पर पार्क की गई थी जिसके बाद अचानक दिवार भरभराकर गिर गई और गाडियों को नुकसान हो गया। हांलाकि सूचना के बाद लोक निर्माण विभाग और कैंट बोर्ड़ के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद गाडियों से मलवा हटाया गया है। दोनों कारों में लाखों का नुकसान हुआ है।