खटीमा रोडवेज में दीपक फास्ट फूड की दुकान में ताले काट नशेड़ी चोरों ने नगदी,व बर्तन चोरी कर हुए फरार शनिवार 30 मॉर्च रात्रि को रोडवेज पर लगने वाली खानपान की छोटी दुकान पूर्णागिरि मेले पर निर्भर रहती है आश्रम पद्धति विद्यालय के पास में सालों से चल रही दीपक फ़ास्ट फ़ूड की दुकान में रोडवेज में नशेड़ी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए दुकानदार दीपक सक्सेना ने बताया कि पूर्णागिरि होटल अरोरा मार्किट के चौकीदार ने जब उनको चोरी करते देखा तो कुछ सामान बच गया लेकिन दुकान में रखे बड़े बर्तनों समेत गोलक में रखे टूटे पैसे लेकर भाग गए समाचार लिखे जाने तक दुकानदार ने स्थानीय बाजार चौकी में रिपोर्ट नही दी है बताया जा रहा है कि दुकानदार को चोरी की मिली जानकारी में नशेड़ी चोरों की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी