14 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )
खटीमा क्षेत्र बीते रोज भारी बारिश के चलते नगर व ग्रामीण इलाकों में पानी के सैलाब से बाढ़ आ गयी थी जिससे हजारों घर व कारोबारियों को भारी नुकसान का सामान करना पड़ा था जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया पुष्कर धामी सरकार ने क्षेत्र के बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए 10 करोड़ की धनराशि को 5 हजार प्रति परिवार को देने के लिए प्रशासान को निर्देशित किया गया है।
स्थानीय प्रशासान द्वारा 5 हजार रुपये राशि को राजस्व कर्मियों द्वारा वितरण का कार्य जारी है वितरण होने वाले चेको को कई लोगो ने तथ्यों को छुपाकर एक से अधिक चेक प्राप्त किये गए ऐसी जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट एक प्रेस नोट जारी करते हुए सूचना जारी की है की एक से अधिक चेक प्राप्त करने वालो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
दिनांक 08.07.2024 को आई बाढ़ आपदा में तहसील खटीमा अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक प्रभावित परिवारों को अहैतुक सहायता के रूप में 5000 रूपये का चैक वितरण किया गया हैं। जिसमें यदि किसी व्यक्ति द्वारा एक से अधिक चैक तथ्यों को छुपाकर प्राप्त किये हैं या एक ही परिवार में एक से अधिक चैक प्राप्त किये हैं, वह तहसील कार्यालय खटीमा में स्वतः ही चैक जमा कर दें अन्यथा जाँच में पाये जाने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम की संसुगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यावाही अमल में लायी जायेगी, जिसका उत्तरदायित्व परिवार के मुखिया का होगा।