

इस अवसर पर शहीद की स्मृति चिन्ह पर दीप प्रज्वलित कर खेल की शुरुआत की गई जिसमें दो टीमो बीच पहला मैच खेला गया एक टीम उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले से तो दूसरी टीम चम्पावत जिले के बनबसा के बीच खेला गया प्रथम दिवस पर हुए फुटबॉल में बनबसा ने जीत हांसिल की आयोजक हरीश रुमाल ने बताया कि बारह वर्ष से फुटबॉल खेल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जगह से जगह से खिलाड़ी प्रतिभाग करते है इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि बलवंत खड़ायत,किसान नेता प्रकाश तिवारी,सहकारिता अध्यक्ष चंद्र थापा, भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा,अखिल गुप्ता,रोशन रावत,मनोज ,प्रदेश मंत्री शानू खान,कमल धामी,विक्की सामन्त,हिमांशु बिष्ट,