Home » राष्ट्रीय » उत्तराखंड बड़ी खबर–दो साल से लापता व्यक्ति जिंदा व्यक्ति लौटा घर इलाके में मचा हड़कंप

उत्तराखंड बड़ी खबर–दो साल से लापता व्यक्ति जिंदा व्यक्ति लौटा घर इलाके में मचा हड़कंप




एंकर–उधम सिंह नगर जिले के खटीमा ग्राम श्रीपुर बिचुवा में एक रोचक प्रकरण सामने आया है, गांव के धर्मानंद भट्ट का 42 वर्ष पुत्र नवीन जो कि अपनी शराब पीने की लत के चलते परिवार और बच्चों से काफी समय से अलग रहता था जिसका पता ठिकाना भी घर वालों को पता नहीं था लेकिन 25 नवंबर को घर वालों के पास सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से सूचना आती है कि एक डैड बॉडी मिली है जो नवीन से मिलती है घर वाले वहां जाकर देखने के बाद तस्दीक करते हैं कि शव नवीन का ही है और उसका हल्द्वानी में ही पोस्ट मार्टम करवाने के बाद बॉडी घर ले आते हैं, देर शाम बॉडी घर पहुंचने के कारण गांव के लोग रात भर उसका पहरा करते हैं और दूसरे दिन उसका रीति रिवाज के साथ बनबसा में अंतिम संस्कार कर देते हैं और पुत्र तथा सहोदर क्रिया में भी बैठ जाते हैं साथ ही रिवाज के मुताबिक परिचित लोग मैला डालने भी आने लगते हैं, अब यहां से पूरे मामले में ट्विस्ट आता है, क्रिया में बैठे भाई जो कि रूद्रपुर में खाने का होटल चलाता है उसके पास किसी परिचित युवक का फोन आता है कि तुम कहां हो आजकल दुकान बंद क्यों है तो वह बताता है कि भाई नवीन की क्रिया में बैठे हैं तो वह युवक कहता है कि नवीन को तो उसने अभी दूसरी गली की तरफ जाते देखा है भाई यह सब मजाक समझता है तो युवक थोड़ी देर में नवीन के पास पहुंचकर वीडियो कॉल कर नवीन को दिखा देता है इसके बाद परिवार सहित पूरे गांव में हड़कंप मच जाता है, परिजनों ने प्रबुद्ध लोगों से सलाह मशविरा कर पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी है। और परिजन नवीन को लेने रूद्रपुर को रवाना हो चुके हैं फिलहाल यह प्रकरण पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।(विवरण श्रीपुर विचुवा के प्रमुख समाजसेवी और पूर्व प्रधान रमेश महर से प्राप्त)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा