Home » राष्ट्रीय » उत्तराखंड नोकर ने मालिक के नाबालिक बेटे का इसलिए गला रेत कर दिया घटना को अंजाम आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड नोकर ने मालिक के नाबालिक बेटे का इसलिए गला रेत कर दिया घटना को अंजाम आरोपी गिरफ्तार

24 April. 2024.(सीमान्त की आवाज़) Kashipur. उत्तराखंड के काशीपुर में गत दिवस एक जूस विक्रेता मो. नदीम के 13 साल के बेटे अहद का गला रेतने की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने विक्रेता के नौकर आशु को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। इससे बड़ी बात यह कि आरोपित ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया। इसलिये कि आरोपित नशे का आदी था। विक्रेता की पत्नी ने उसे शराब पीने पर डांटा था। इसी से नाराज होकर उसने मासूम को जान से मारने की कोशिश की। वह जब पुलिस को मिला तब भी नशे में था। इसलिये पुलिस काफी देर तक उससे कुछ भी पता नहीं कर पायी।

इस मामले का खुलासा करते हुये एसपी अभय सिंह और सीओ अनुषा बडौला ने आशु से हुई पूछताछ के आधार पर बताया कि वह नशे का आदी है और नदीम के साथ जूस की दुकान में काम करता है। 21 अप्रैल को नदीम की पत्नी ने उसे शराब पीने को लेकर डांटा तो उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची। इसलिये उन्हें सबक सिखाने के लिए वह उनके 13 साल के बेटे अहद को घुमाने के बहाने से अपने साथ ले गया चैती चौराहे के पास से शराब खरीदकर पीने के बाद उसने अहद का चाकू से गला रेता और उसे शराब के ठेके के पास झाड़ियों में छोड़ दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा