Home » अंतराष्ट्रीय » उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों का पहली बार वीडियो आया सामने

उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों का पहली बार वीडियो आया सामने

दरअसल पिछले 10 दिनों से राहत और बचाव दल 41 मजदूरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें निकालने के लिए युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली थी, बचाव कर्मियों तक 6 इंच का पाइप पहुंच गया था, जिसके जरिए उन्हें बेहतर खाना मिल रहा है और इसी के जरिए एंडोस्कोपिक कैमरा अंदर पहुंचाया गया, जिससे यह तस्वीर सामने आई है।
यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुंरग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। रेस्क्यू टीम ने उन तक पहुंचाए गए एंडोस्कोपी प्लेकसी कैमरे से सभी से बातचीत हुई है। इसका वीडियो और फ़ोटो भी जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को लेकर मंगलवार को मंगलमयी खबर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव कार्य में जुटी टीम ने सोमवार रात को 6 इंच के पाइप से पका हुआ पौष्टिक खाना भेजने के बाद आज मंगलवार सुबह एक और बड़ी खुशखबरी दी है। बचाव दल ने सुरंग में फंसे मजदूरों तक एंडोस्कोपी प्लेकसी कैमरा भेजकर उनकी बात परिजनों से कराई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे मनोयोग से बचाव कार्य मे जुटी है। जल्द सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य जल्द अंजाम तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन श्रमिकों के परिजन घटना स्थल तक नहीं पहुंचे हैं, उन तक भी श्रमिकों की कुशलता की सूचना भेजी जाए। इसके लिए वीडियो और फ़ोटो भी भेजी जाए ताकि परिजनों का हौसला कायम रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें सीमांत की आवाज़NEWS

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News