भारत नेपाल सीमा पर भगवान गौतम बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बनी में माया देवी मंदिर के दर्शन हेतु तीर्थ यात्रियों के लिए नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा विमान स्थल का विस्तार कर सविधाएँ प्रदान कर रोटी बेटी के रिश्तों को और प्रगाड़ता स्थापित कर अन्य कार्य प्रगति पर है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू के D.G.C.A. प्रदीप अधिकारी ने अपने कार्यालय में आयोजित भारतीय पत्रकार वार्ता में बताया कि लगातार भारत नेपाल के रिश्तों को मजबूती प्रदान हो इसके लिए नेपाल उड्डयन प्राधिकरण विभाग के माध्यम काठमांडू से घरेलू विमान घाटों का विस्तार कर उनको अंतर्राष्ट्रीय विमान स्थल बनाया गया है और आगे भी जो विमान स्थल घरेलू है उनका भी विस्तार कर आने वाले यात्रियों को सविधाएँ प्रदान की जाएंगी।
गौतम बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बनी के विमान घाट का विस्तार कर वर्तमान में गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय विमान स्थल हो गया है वँहा के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवेश अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सन 1967 में जब नेपाल राज शासन था भारत के सहयोग से भैरवा नाम से विमान स्थल का निर्माण किया गया उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई 2023 को गौतम बुद्ध की जन्म स्थली माया देवी मंदिर दर्शन को आये थे तो उन्होंने ने भी रोटी बेटी के चले आ रहे भारत नेपाल के रिश्तों को मजबूती से बताते हुए विकास कार्य को सहयोग से करने की बात कही थी।
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण विभाग द्वारा बताया गया कि गौतम बुद्ध जन्म स्थली पर बने माया देवी मंदिर दर्शन के लिए काठमांडू पशुपति नाथ दर्शन के बाद काठमाण्डू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान सीधे गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई स्थल के लिए बेहतर है यात्रियों के देव दर्शन हेतु नेपाल भर्मण के लिए नेपाल सरकार द्वारा अनेकों सुविधाएं साथ मे प्रदान की जा रही जिससे भारत नेपाल के रोटी बेटी के रिश्तों को आने वाले समय और मजबूती मिल सके।रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार गुप्ता