लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को जनपद उधमसिंह नगर के मोदी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे है जिसको लेकर उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से सभी जनपद व तहसील स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी की सभा को सफल बनाने हेतु खटीमा भाजपा कार्यालय में भाजपा के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मंडल महामंत्री भुवन भट्ट द्वारा संचालन किया गया बैठक में सम्मलित होने पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र राजू भंडारी ने बैठक का आभार व्यक्त करते हुए 2 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगो को पहुंचने के साथ साथ बढ़ती गर्मी में सेफ्टी को लेकर भी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए उन्होंने यह भी कहा कि उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर सभी भाजपा परिवार मतदान को लेकर जागरूक अभियान जगह जगह चलाया जा रहा है आयोजित बैठक में जनजाति मोर्चा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि खटीमा विधानसभा क्षेत्र में टोटल 132 बूथों में 83 बूथ जनजाति क्षेत्र में स्थित है इसके लिए हमारी सभी टीमें गांव गांव जाकर भाजपा के लिए वोट मांगने अपील कर रहे है इस बार भाजपा प्रत्याशी को 5 लाख वोट जीत करवा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाना है इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन धामी,भवानी भंडारी,भुवन भट्ट,किशन सिंह किन्ना, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राजू भंडारी,जनजाति मोर्चा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा,चंद्र थापा,नंदन सिंह खड़ायत,अमित पांडेय,दीपक तिवारी,नवीन भट्ट,विस्तारक आलोक तिवारी,धाना भंडारी,नीलू गुप्ता,नीता सक्सेना,रेनू भंडारी,सचिन,रमेश जोशी,राहुल,नवीन बोहरा,दिगम्बर कन्याल समेत दर्जनों भाजपा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे
