सीमान्त क्षेत्र खटीमा में अनेक रंगों के साथ अलग अलग जगह पर होली के धूम देखी जा रही है टनकपुर रोड पर स्थित फिटनेश हैंगओवर व्यायामशाला में व्यायाम करने वाले दर्जनों युवक युवतियों ने होली के गीतों पर झूम थिरके तो वंही एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी होली कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले व्यायामशाला के स्वामी योगेश जोशी ने भी अपने व्यामित लोगो को रंगों के त्योहार की बधाई देते हुए होली खेली इस अवसर पर उत्तर उजाला के पत्रकार व समाजसेवी करन सतवाल,पूर्व सैनिक ओमी मेहता,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय अज्जू,दीपक बोहरा,देवेंद्र गौरव,रेनू भंडारी,पुष्पा धपोला समेत दर्जनों लोगों होली कार्यक्रम में मौजूद थे
